नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार यूपी में देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है. योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है.
राजधानी लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर हटाये गये हैं. इस संबंध में सरकार की तरफ से सूचिजारी कर दिया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को अब लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया है. सरकार की तरफ से अफसरों की तबादला सूचि जारी कर दी गयी है.
लखनऊ के नए कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर होंगे. वह अब तक एडीजी लखनऊ जोन रहे हैं. प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को भी हटा दिया गया है. उन्हें बरेली जोन का एडीजी नियुक्त किया गया है. प्रयागराज के नये कमिश्नर तरूण गाबा होंगे। अभी तक वह आईजी लखनऊ जोन के पद पर थे। रामपुर के एसपी राजेश द्विवेदी को हटा दिया गया है. उनकी जगह नोएडा में डीसीपी रहे विद्यासागर मिश्रा को नया एसपी नियुक्त किया गया है. राजेश द्विवेदी को एसपी कुम्भ प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा बनाया गया है.
वहीं प्रकाश डी को एडीजी रेलवे बनाया गया. इनके अलावा जेएन सिंह को एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाया गया है. एलबी एंटनी देव कुमार को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ-साथ एडीजी एसएसएफ का भी प्रभार दिया गया है. का। सत्यनारायण को एडीजी ट्रैफिक बनाया गया है. बीडी पाल्सन को एडीजी को ट्रेनिंग की रेस्पॉन्सिब्लिटी दी गई है.
तरूण गाबा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बनाया गया है. वहीं प्रशांत कुमार दूसरे आईजी रेंज लखनऊ बने हैं। इनके अलावा विद्यासागर मिश्र को एसपी रामपुर की जिम्मेदारी दी गई है. राजेश द्विवेदी को एसपी कुम्भ प्रयागराज बनाया गया है। यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा की जिम्मेदारी मिली है.
आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी 2024 में भी राज्य सरकार ने कई अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. उस वक्त पहले 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसके बाद 33 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई. इनमें कुछ ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जिनके तबादले में संशोधन किया गया है. सरकार ने जब तबादला सूची जारी की तो माना जा रहा था कि ये तबादले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किए जा रहे हैं.
Also read…
Video: स्टेज पर मामा-मौसा ने चुराया लोगों का दिल, डांस देख सभी हुए हैरान
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…