बिहार: विधायक अनंत सिंह ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

बिहार विधानसभा की कार्रवाई जैसे ही आज शुरू हुई सबसे पहले मोकामा के विधायक अनंत सिंह को निर्दलीय विधायक के रूप में शपथ दिलायी गई. अनंत सिंह ने चुनाव जीतने के बाद विधायक पद की शपथ सदन में नहीं ली थी.

Advertisement
बिहार: विधायक अनंत सिंह ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

Admin

  • March 31, 2016 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. बिहार विधानसभा की कार्रवाई जैसे ही आज शुरू हुई सबसे पहले मोकामा के विधायक अनंत सिंह को निर्दलीय विधायक के रूप में शपथ दिलायी गई. अनंत सिंह ने चुनाव जीतने के बाद विधायक पद की शपथ सदन में नहीं ली थी.

अनंत सिंह को आज विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोकामा विधानसभा से लगातार तीन बार चुनाव  जीत चुके अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं और कई मामलों में आरोपी भी हैं.

अनंत सिंह ने बिहार विधान सभा चुनाव जेल में रहते हुए लड़ा था. उनकी ओर से उनकी पत्नी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी और जदयू के प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार को अनंत सिंह ने पराजित किया था.

इस बार वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे और उन्हें जीत हासिल हुई थी. चुनाव जीतने के पांच महीने बाद भी अनंत सिंह विधानसभा के सदन में पद और गोपनीयता की शपथ नहीं ले पाए थे. हाईकोर्ट ने हाल में सरकार से कहा था कि अनंत सिंह को विधायक पद की शपथ दिलाई जाए.

 

Tags

Advertisement