Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: 17 दिनों के लिए विदेश दौरे पर अखिलेश के 17 मंत्री

यूपी: 17 दिनों के लिए विदेश दौरे पर अखिलेश के 17 मंत्री

यूपी के 17 मंत्रियों और विधायकों के विदेश दौरे को लेकर सियासत शुरु हो गई है. यूपी विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में मंत्रियों और विधायकों की टीम शुक्रवार को विदेश दौरे पर रवाना हो चुकी है.

Advertisement
  • March 26, 2016 5:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लखनऊ. यूपी के 17 मंत्रियों और विधायकों के विदेश दौरे को लेकर सियासत शुरु हो गई है. यूपी विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में मंत्रियों और विधायकों की टीम शुक्रवार को विदेश दौरे पर रवाना हो चुकी है.

मंत्री और विधायक 17 दिनों तक तीन देशों की सैर करेंगे. जिसकी शुरुआत जापान से होगी. उसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी जाएंगे. इस दौरे के स्टडी टूर का नाम दिया गया है. लेकिन ये नहीं बताया जा रहा है कि मंत्री और विधायक विदेश में क्या स्टडी करने वाले हैं. और उस पर कितना खर्च होने वाला है.

विधानसभा स्पीकर माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में प्रदेश के मंत्री और विधायक 17 दिनों के विदेशी दौरे पर शुक्रवार शाम को रवाना हो गए हैं.

आपको बता दें कि 17 में से 15 विधायक सत्ता पक्ष के हैं. यह टीम न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया समेत 5 देशों की यात्रा करेगी. इस संसदीय कमेटी में मंत्री राजा भईया और ओम प्रकाश भी साथ जा रहे हैं.

Tags

Advertisement