कोलकाता. इन दिनों अपनी विमान सेवा के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले एयर इंडिया के एक विमान को रद्द कर दिया गया है. इस विमान को कोलकाता से नई दिल्ली के लिए रविवार शाम को उड़ान भरना था. एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम उड़ान भरने वाली इस विमान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण रद्द कर दिया गया है. बता दें कि इस विमान में अन्य यात्रियों के साथ-साथ पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित भी सवार थे.
ग्राउंड स्टाफ को दी गड़बड़ी की सूचना
अधिकारियों ने बताया कि जब यह विमान कोलकाता से उड़ान भरने के लिए तैयार थी कि तभी पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का पता चला और उसने ग्राउंड स्टाफ को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि उड़ान रद्द होने के बाद सभी 237 यात्रियों को विमान से उतारा गया. अब्दुल बासित सहित 50 यात्रियों को बाद की उड़ान से भेजा गया.
यात्री हुए परेशान
विमान के रद्द होने के बाद यात्रियों को दूसरी फ्लाईट से भेजा गया. इससे पहले यात्रियों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्री फ्लाईट डिले होने के चलते परेशान होने लगे. यात्रियों को पूरी रात फ्लाईट में ही गुजारनी पडी. बाद में जब दूसरी फ्लाईट की घोषणा की गई तो लोगों ने कुछ राहत की सांस ली.