मुंबई: इतिहास में पहली बार माहिम दरगाह पर लहराया तिरंगा

मुंबई के माहिम दरगाह के अंदर पीर मकदूम शाह बाबा के 603वीं उर्स के मौके पर हजारों मुसलमानों की मौजूदगी में महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय झंडा फहराया. जानकारों का कहना है कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी दरगाह पर तिरंगा फहराया गया है.

Advertisement
मुंबई: इतिहास में पहली बार माहिम दरगाह पर लहराया तिरंगा

Admin

  • March 17, 2016 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. मुंबई के माहिम दरगाह के अंदर पीर मकदूम शाह बाबा के 603वीं उर्स के मौके पर हजारों मुसलमानों की मौजूदगी में महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय झंडा फहराया. जानकारों का कहना है कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी दरगाह पर तिरंगा फहराया गया है.

दरगाह ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष सोहेल खांडवानी ने बताया कि मुस्‍ल‍िमों ने ऐसा देश के प्रति प्रेम की वजह से किया है. खांडवानी ने कहा कि भारत माता की जय देश की जीत में लगाया गया नारा है और हम इस शाम यह नारा लगाएंगे.  

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी के बयान को लेकर जारी विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए खांडवानी ने कहा कि लोगों को भारत माता की जय बोलने के लिए बाध्‍य करना सही नहीं है और लोगों की देशभक्‍त‍ि जांचने का यह तरीका सही नहीं है.

खांडवानी ने कहा, ”मैं ऐसा अपने देश के लिए प्रेम की वजह से कर रहा हूं लेकिन ऐसा न करने वाले किसी शख्‍स को मैं देशद्रोही नहीं कहूंगा. यह ओवैसी के कहे का जवाब नहीं है, यह मेरी मातृभूमि के लिए प्‍यार जाहिर करने का तरीका है.”

Tags

Advertisement