Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नशे में धुत लड़की का थाने में हड़कंप, कहा वर्दी उतरवा दूंगी !

नशे में धुत लड़की का थाने में हड़कंप, कहा वर्दी उतरवा दूंगी !

हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस थाने में एक लड़की ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि यह मामला तेलंगाना का है जहां कुकटपल्ली में नशे में धुत लड़की ने पुलिस स्टेशन के भीतर जमकर हरकंप मचाया और पुलिस को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली. इस मामले में पुलिस ने लड़की और उसके कुछ साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
  • March 15, 2016 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हैदराबाद. हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस थाने में एक लड़की ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि यह मामला तेलंगाना का है जहां कुकटपल्ली में नशे में धुत लड़की ने पुलिस स्टेशन के भीतर जमकर हरकंप मचाया और पुलिस को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली. इस मामले में पुलिस ने लड़की और उसके कुछ साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
 
बता दें कि बीती रात कुकटपल्ली में एक लड़की अपने तीन और दोस्तों के साथ कार से जा रही थी. रास्ते में रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनकी कार रोकी और लाइसेंस मांगा. फिर बातचीत के दौरान उनसे आ रही बदबू के बाद पुलिस ने उन्हें शराब पीकर गाड़ी चलाने ( ड्रंक एंड ड्राइव) के जुर्म में चालान किया तो वे पुलिस वालों से ही भिड़ गए फिर तंग आकर पुलिस वालों उन्हें थाने लेकर आ गए.
 
लड़की ने किया हंगामा
थाना पहुंचने के बाद लड़की ने हंगामा मचाया और पुलिस वालों से भिड़ गई. लड़की ने थाने के भीतर खूब तोड़-फोड़ मचाया और अंदर रखी कई चीजों जैसे कंप्यूटर को उठा कर फेंक दिया. हालांकि उसके इस हंगामे में उसके दो दोस्त शांत थे लेकिन तीसरा लड़का भी उसके साथ हंगामा करता रहा. ये लोग पुलिस वालों को देख लेने तक की धमकी दे रहे थे.
 

Tags

Advertisement