Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बस्तर में 56 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बस्तर में 56 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 56 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. नक्सलियों ने बस्तर के आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी, एसपी राजेंद्र नारायण दास और कलक्टर अमित कटारिया के सामने आत्मसमर्पण किया है.

Advertisement
  • March 11, 2016 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बस्तर. छत्तीसगढ़ के बस्तर में 56 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. नक्सलियों ने बस्तर के आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी, एसपी राजेंद्र नारायण दास और कलक्टर अमित कटारिया के सामने आत्मसमर्पण किया है. 
 
यह नक्सलियों द्वारा समर्पण की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही बस्तर में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या 182 हो गई है. इन सभी 56 नक्सलियों के ऊपर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
 
लेक्टर अमित कटारिया ने कहा है कि इन सभी नक्सलियों को 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. बाद में इन्हें नौकरी व खेती के लिए जमीन दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों को फिलहाल 10-10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, आगे इन्हें लाइवलीहुड कॉलेज में प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और नौकरी तथा खेती के लिए जमीन दी जाएगी’.

Tags

Advertisement