नई दिल्ली: महाराष्ट्र के रायगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां फूड प्वाइजनिंग के कारण एक स्कूल के 150 छात्र छात्राओं में से करीब 18 स्टूडेंट्स को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। सभी पिकनिक मनाने के लिए महाबलेश्वर आए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार, पोलादपुर के पुलिस निरीक्षक अनिल जाधव और उपविभागीय पुलिस अधिकारी शंकर काले तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मराठवाड़ा के जालना जिले के न्यू हाई स्कूल का बताया जा रहा है। यहां रायगढ़ में पिकनिक मनाने आए 18 छात्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। 150 छात्र-छात्राओं का दल स्कूल से नई साल की पार्टी पर पिकनिक मनाने के लिए रायगढ़ के महाबलेश्वर आए थे। स्कूली छात्रों की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद आस-पास काफी हड़कंप मच गया। बच्चों के साथ आए स्कूल के स्टाफ के हाथ-पांव फूल गए और तुरंत उन्होंने सभी बच्चों को पोलादपुर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर का कहना है की उनकी हालत अब ठीक है। जल्द ही सभी छात्रों की छुट्टी कर दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक तबीयत खराब होने के कारण बच्चों को उल्टी, पेट खराब, शरीर के कंपकंपी और तेज सिरदर्द की शिकायत हुई। इसके बाद घबराए स्कूल के स्टाफ ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रों का इलाज महाड ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शंतनू डोईफोडे की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम कर रही है। विद्यालय के शिक्षक प्रकाश बंसीधर का इस मामले में कहना है कि-छात्रों ने महाबलेश्वर में तली हुई चीजें और कुछ ग्रामीण ठंडे पेय का सेवन किया था। जिसको खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके अलावा उन्हें ठंडी हवाओं के कारण बस की खिड़कियां बंद रखने से कुछ छात्रों को सांस लेने में तकलीफ हुई और वे घबराने लगे थे। कुछ को उल्टी, शरीर में कंपकपी, जुलाब और तेज सरदर्द की शिकायत भी आई।
Also Read…
दिल्ली NCR इन दिनों सर्दी की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान…
मंगलवार की सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में भूकंप…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…