Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • श्रीनगर के ग्रेनेड ब्लास्ट में 15 लोग घायल, तलाशी अभियान जारी

श्रीनगर के ग्रेनेड ब्लास्ट में 15 लोग घायल, तलाशी अभियान जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 15 लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement
श्रीनगर के ग्रेनेड ब्लास्ट में 15 लोग घायल, तलाशी अभियान जारी
  • November 3, 2024 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ग्रेनेड धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 15 लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह धमाका टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास हुआ है, यहां आतंकियों ने टीआरसी के पास सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड पर फेंका, जो सड़क पर गिरकर ब्लास्ट हो गया, जिसमें 15 लोग घायल हो गए. धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आस पास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

वहीं घायलों की पहचान 50 वर्षीय हबीबुल्ला रादर, 17 वर्षीय अज़ान कालू, 21 वर्षीय अल्ताफ अहमद सीर, 17 वर्षीय मिस्बा, 16 वर्षीय फैजल अहमद, 20 वर्षीय फैजान मुश्ताक, 19 वर्षीय जाहिद, 55 वर्षीय गुलाम मुहम्मद सोफी, 45 वर्षीय सुमैया जान और उमर फारूक के रूप में हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद इनमें से 4 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि बाकियों का उपचार चल रहा है.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

आज के हमले को सीएम उमर अब्दुल्ला ने बेहद परेशान करने वाला बताया और कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों को इस तरह के हमले को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा है कि घाटी के कुछ हिस्सों में कुछ दिनों से मुठभेड़ों की खबरें देखने को मिल रहे हैं. श्रीनगर के संडे बाजार में ग्रेनेड हमले बेहद परेशान करने वाली है. सुरक्षा तंत्र को इसे रोकने के लिए जल्द से जल्द हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना डर के रह सकें.

मेट्रो में लड़की ने सोते हुए यात्री को कुछ इस तरह जगाया, अब कभी सो नहीं पाएगा

Advertisement