नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में 15 बकरे आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान के लिए आफत बन गए। अपना रोला जमाने पहुंचे विधायक जी के ऊपर 10 धाराएं लगी गई और दो विभाग पीछे पड़ गए। दरअसल मामला दिल्ली के नरेला इलाके में सामने आया है। हुआ कुछ यूं कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की टीम अवैध मीट कारोबारियों को पकड़ने में जुटी थी। नरेला एमसीडी की वेटनरी टीम शाहबाद डेरी इलाके में अवैध मीट की दुकानों में जांच करने पहुंची थी।
एक दुकानदार की दुकान में जांच के दौरान वहां 15 बकरे लटके हुए मिले। नियमों के मुताबिक एक साथ इतने सारे बकरे काटना अपराध है, जिसके चलते एमसीडी अफसरों ने मीट शॉप मालिक पर भारी जुर्माना लगाया। इस पर दुकानदार ने विधायक जय भगवान को फोन कर दिया। इसके बाद आप विधायक जय भगवान उपकार और पूर्व पार्षद श्रद्धानंद समेत कई लोग वहां पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने एमसीडी अफसरों से बदसलूकी और मारपीट की, जिसके बाद शाहबाद डेयरी थाने में विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
अब विधायक को अकड़ दिखाने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। एमसीडी अफसरों ने विधायक पर मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक शिकायत दर्ज न हो सके इसके लिए विधायक दो बार थाने में कर्मचारियों को धमकाने पहुंचे थे। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 221/132/352/351(2)/325/3(5)/190/191(2)/121(1) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ेंः- राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को लेकर विवाद, CBI ने शुरू की जांच
मोदी से तो पूरी दुनिया प्यार करती है…राष्ट्रपति बनते ही PM की तारीफ करने लगे ट्रंप
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…