Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आगराः आंधी- तूफान ने ली 15 लोगों की जान, ताजमहल की दो मीनारें भी गिरीं

आगराः आंधी- तूफान ने ली 15 लोगों की जान, ताजमहल की दो मीनारें भी गिरीं

आंधी-तूफान औप ओलावृष्टि ब्रज क्षेत्र में भारी तबाही लेकर आई. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल की दो मीनारें भी गिर गई हैं. प्रकृति की इस मार के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है और कई फीसदी फसल बर्बाद हो गई है.

Advertisement
cyclone in agra
  • April 12, 2018 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

आगराः ब्रज क्षेत्र में बुधवार देर शाम आई आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के चलते 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आंधी तूफान से जनजीवन तो बुरी तरह प्रभावित हुआ ही साथ ताजमहल पर भी इसका असर देखने को मिला. ताजमहल के प्रवेश द्वार के गुलदस्ता पिलर गिर गए और साथ ही भीमनगरी का मंच गिर गया और शाहगंज में मस्जिद की मीनार भी धराशायी हो गई.

रिपोर्ट से अनुसार आगरा मंडल में भयंकर आंधी-तूफान में करीब 35 मिलीमीटर बारिश हुई और 40 मिनट तक ओले गिरते रहे. जिसके चलते शहर से लेकर 6 देहात तक सैकड़ों पेड़, होर्डिंग, टीनशेड और खंभे उखड़ गए. आंधी-तूफान में 80 फीसदी तक फसल नष्ट हो गई है वहीं कई इलाकों में पानी भरने की भी खबर है. बता दें कि शाम 7.30 बजे के करीब बिजली की गड़गड़ाहट के काले बादल फिर छाए फिर देखते ही देखते ओलावृष्टि औऱ भारी बारिश होने लगी.

आंधी-तूफान से राज्य में अब तक 35 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्व विभाग के निर्देश पर आंधी-तूफान से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. साथ ही प्रदेश सरकार ने पीड़ित लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराने के निर्देश दे दिए हैं. बुधवार को ब्रज क्षेत्र में आए आंधी-तूफान भी भारी तबाही लेकर आया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई औऱ कई जख्मी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : आंधी और वज्रपात से मची भारी तबाही, 29 की मौत

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और घरवालों पर अलीपुर कोर्ट में दर्ज कराया घरेलू हिंसा का केस

 

Tags

Advertisement