Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 20 महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंचा रुपया

20 महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंचा रुपया

शेयर बाजार में कमजोर के रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली बढ़ाए जाने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले टूट कर 64 के स्तर से नीचे चला गया जो पिछले 20 महीने का न्यूनतम स्तर है. वहीं, आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे कमजोर होकर 63.88 रुपये प्रति डॉलर पर खुला था.

Advertisement
  • May 7, 2015 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. शेयर बाजार में कमजोर के रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली बढ़ाए जाने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले टूट कर 64 के स्तर से नीचे चला गया जो पिछले 20 महीने का न्यूनतम स्तर है. वहीं, आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे कमजोर होकर 63.88 रुपये प्रति डॉलर पर खुला था.

फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण भी रुपये की विनिमय दर प्रभावित हुई. फारेक्स बाजार में कल के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 63.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 34 पैसे और कमजोर होकर 63.88 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी आज के शुरुआती कारोबार में 146.81 अंक अथवा 0.54 फीसद गिरकर 26,570.56 अंक पर आ गया.

IANS

Tags

Advertisement