देहरादून. विश्वप्रसिद्ध हिमालय पर्वत की गोद में बसा केदारनाथ मंदिर इस साल 9 मई को दर्शन के लिए खोले जाएंगे. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक महाशिवरात्रि के अवसर पर केदारनाथ मंदिर के कपाट 9 मई को खोलने का मुहूर्त निकाला गया है.
बता दें कि दस हजार फीट से ज्यादा की उंचाई पर रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट पिछले साल 13 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे.
बद्रीनाथ धाम के कपाट 11 मई को खुलेंगे
केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही हिमालयी चारधाम के नाम से मशहूर सभी धामों के खुलने की तारीख तय हो चुकी है. चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट जहां 11 मई को खुल रहे हैं वहीं उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट भी अक्षय तृतीया के पर्व पर नौ मई को खुलेंगे.
ठंड में भारी बर्फबारी की चपेट में रहने के कारण चारों धामों के कपाट हर वर्ष अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा खोले जाते हैं.