भोपाल. भोपाल से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या 634एआई के उड़ान भरते ही एक पक्षी के टकरा जाने के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान में 129 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं. राजाभोज एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, भोपाल होकर मुम्बई जाने वाले विमान ने बुधवार सुबह 8.15 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही इसे वापस रन वे पर उतारना पड़ा, क्योंकि एक पक्षी विमान के इंजन के पंखे से टकरा गया था, जिससे इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी.
इस उड़ान में यात्रा कर रहे यात्रियों को नाश्ते आदि के लिए होटल पलाश भेजा गया है. होटल पलाश के रिसेप्शन पर मौजूद मीतेश ने बताया कि एयर इंडिया ने 50 लोगों को नाश्ते के लिए होटल भेजा गया है. ऐसा क्यों किया गया है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
पहले भी हो चुका है गढ़बड़ी
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में दो बार यहां प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. उस वक्त भी एक गिद्ध प्लेन से टकराया था. तीन महीने के भीतर यह छठा मौका है जब यहां इमरजेंसी लैंडिंग हुई हो. 7 जनवरी को एअर इंडिया के प्लेन का टायर फट गया था.