इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में एक पति ने अपने ही पत्नी को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर निलाम कर दिया. जानकारी के अनुसार पति दिलीप माली ने अपनी पत्ननी को बेचने के लिए फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था जिसकी वजह उसके कर्ज में डूबे होने की बताई जा रही है.
फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘मैने कुछ लोगो से कर्ज लिया है और अब मै उनका कर्ज चुकाना चाहता हूं. इसलिए मैं अपनी पत्नी को बेचना चाहता हूं. अगर कोई भी खरीदना चाहता है, तो एक लाख रुपए देकर इसे खरीद सकता है’.
इस बीच पत्नी ने देर रात अपने मां के साथ थाने पहुचकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने फेसबुक पर उसे एक लाख रुपए में बेचने के लिए एक पोस्ट किया है. पुलिस ने महिला के पति दिलीप माली को केस दर्ज कर उसकी तलाशी शुरु कर दी है.
महिला ने बताया कि ‘उसकी शादी 24 अप्रैल 2012 में दिलीप के साथ हुई. उन दोनों की एक तीन साल की लड़की भी है. महिला ने बताया कि कर्जदारों के परेशान करने के वजह से उसका पति तीन महीने पहले ही यहां से चला गया’.