गोवा में विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विराट के एक ब्यॉलर रूम में रविवार को मामूली आग लग गई. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पोत के एक ब्वॉइलर रूम में रविवार दोपहर बाद 'मामूली आग' लगने की घटना हुई. उन्होंने दावा किया कि इस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया, लेकिन आग पर काबू पाने के दौरान चार नाविक घायल हो गए.
नई दिल्ली. गोवा में विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विराट के एक ब्यॉलर रूम में रविवार को मामूली आग लग गई. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पोत के एक ब्वॉइलर रूम में रविवार दोपहर बाद ‘मामूली आग’ लगने की घटना हुई. उन्होंने दावा किया कि इस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया, लेकिन आग पर काबू पाने के दौरान चार नाविक घायल हो गए.
इनमें से एक चीफ इंजीनियर (मैकेनिक) आशु सिंह की हालत धुएं के कारण गंभीर थी. उन्हें गोवा के नौसैनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी मौत हो गई. तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इस हादसे की जांच जारी है. आईएनएस विराट के जल्द ही मुंबई लौटने की उम्मीद है. बता दें कि आईएनएस विराट को जल्द ही सेवा से हटाया जाने वाला है।