नई दिल्ली. आतंरिक कलह से जूझ रही आम आदमी पार्टी ने व्यापक पैमाने पर संगठन में बदलाव किया है. दिल्ली संयोजक आशुतोष को कद बढ़ाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल के सचिवालय के साथ अटैच कर दिया गया है. उनकी जगह दिलीप पांडे को दिल्ली का संयोजक बनाया गया है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए संजय सिंह को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है.
नई दिल्ली. आतंरिक कलह से जूझ रही आम आदमी पार्टी ने व्यापक पैमाने पर संगठन में बदलाव किया है. दिल्ली संयोजक आशुतोष को कद बढ़ाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल के सचिवालय के साथ अटैच कर दिया गया है. उनकी जगह दिलीप पांडे को दिल्ली का संयोजक बनाया गया है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए संजय सिंह को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है.
विवादों में घिरे कुमार विश्वास को एनआरआई, फंडिंग और प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है. प्रशांत भूषण की जगह मशहूर वकील एच एस फूल्का अब पार्टी के लीगल सेल का काम देखेंगे जबकि दुर्गेश पाठक को संगठन निर्माण का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली चुनाव में विवादों में रहने वाले नरेश बाल्यान को हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है.