Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ICU से निकले खली, बोले- 28 फरवरी को रिंग में लूंगा बदला

ICU से निकले खली, बोले- 28 फरवरी को रिंग में लूंगा बदला

उत्तराखण्ड में हल्द्वानी की रिंग में विदेशी रेसलरों के की तरफ से घायल किए गए द ग्रेट खली ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान खली ने कहा कि मैं अपने साथ हुए धोखे का बदला 28 फरवरी को रिंग में लूंगा. खली ने कहा कि मैं सिर के बदले सिर फोड़ूंगा और खून के बदले खून बहाऊंगा. हालांकि डॉक्टरों ने खली को फिलहाल फाइट करने से मना किया है.

Advertisement
  • February 26, 2016 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

हल्द्वानी. उत्तराखण्ड में हल्द्वानी की रिंग में विदेशी रेसलरों के की तरफ से घायल किए गए द ग्रेट खली ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की.

इस दौरान खली ने कहा कि मैं अपने साथ हुए धोखे का बदला 28 फरवरी को रिंग में लूंगा.  खली ने कहा कि मैं सिर के बदले सिर फोड़ूंगा और खून के बदले खून बहाऊंगा. हालांकि डॉक्टरों ने खली को फिलहाल फाइट करने से मना किया है.

मीडिया की तऱफ से स्क्रिप्टेड रेसलिंग के सवाल पर खली ने कहा कि हल्‍द्वानी में हुई फाइट भी असली थी और खून भी असली था. वहीं, हल्द्वानी में हुई फाइट में घायल हुई ‌‌विदेशी म‌हिला रेसलर चेल्स‌िया 28 फरवरी को देहरादून में होने वाले मुकाबले में ‌‌हिस्सा नहीं लेंगी.

खली ने बताया कि मैक्स हॉस्पिटल में हो रही भीड़ के चलते वह मुख्यमंत्री आवास में आ गए हैं. खली की हालत में सुधार देखते हुए डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी है. जिसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए थे.

Tags

Advertisement