सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर में कुछ मनचलों ने एक 20 वर्षीय लड़की की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने छेड़खानी का विरोध किया था. मामला जिले के सदर बाजार एरिया का है. यहां कुछ बदमाशों ने सरेआम एक लड़की की हत्या कर दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक घरों में खाना बनाने का काम करने वाली 20 वर्षीय लड़की कल अपनी बड़ी बहन के साथ घर लौट रही थी. रास्ते में कुलदीप नाम का व्यक्ति तथा उसके कुछ साथियों ने दोनों को रोक लिया.
उन्होंने बताया कि कुलदीप और उसके साथियों ने दोनों लड़कियों से छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर उन्होंने छोटी बहन को गोली मार दी और भाग गये. पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृत लड़की के पिता की तहरीर पर कुलदीप और पुजारी नामक उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे अभियुक्त लोकेश की तलाश की जा रही है.