Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कश्मीर: श्रीनगर बंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

कश्मीर: श्रीनगर बंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

श्रीनगर में आज बंद के दौरान कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतर कर खूब बवाल काटा और मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के खिलाफ खूब नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियोंने पुलिस पर पत्थर भी फेंके. श्रीनगर में नागरिक सचिवालय खुलने के मौके पर कांग्रेस, निर्दलीय विधायक और व्यापारी वर्ग ने अलग-अलग मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
  • May 5, 2015 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. श्रीनगर में आज बंद के दौरान कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतर कर खूब बवाल काटा और मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के खिलाफ खूब नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियोंने पुलिस पर पत्थर भी फेंके. श्रीनगर में नागरिक सचिवालय खुलने के मौके पर कांग्रेस, निर्दलीय विधायक और व्यापारी वर्ग ने अलग-अलग मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया.

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के अलावा निर्दलीय विधायक और व्यापारी वर्ग भी शामिल हुए. कश्मीर के सभी व्यापारियों और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. बता दें कि कश्मीर के व्यापारियों ने सितंबर की बाढ़ में हुए नुकसान का मुआवजा न मिलने पर राज्य सरकार के खिलाफ बंद का एलान किया था. इसके अलावा आज निर्दलीय विधायकों ने कश्मीरी पंडितों को बसाने के लिए अलग से कॉलोनी बसाने का भी विरोध किया. 

IANS

Tags

Advertisement