उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के बसौली गांव में खाप पंचायत ने 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के मोबाइल फोन पर पूरी तरह रोक लगाने का फरमान जारी किया है. खाप ने आदेश दिया है कि 18 साल से कम उम्र की कुंवारी युवतियां मोबाइल फोन या किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रयोग नहीं करेगी.
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के बसौली गांव में खाप पंचायत ने 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के मोबाइल फोन पर पूरी तरह रोक लगाने का फरमान जारी किया है.
खाप ने आदेश दिया है कि 18 साल से कम उम्र की कुंवारी युवतियां मोबाइल फोन या किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रयोग नहीं करेगी. पंचायत ने अपने फरमान में ये भी कहा है कि अगर कोई युवती ऐसा करती हुई पाई गई तो उसके माता-पिता को 500 मीटर तक सड़क की सफाई करनी होगी और उन पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाएगा.
पंचायत के संरक्षक रामवीर सिंह ने कहा कि लड़कियां मोबाइल फोन के इस्तेमाल की वजह से जवान लड़कों के संपर्क में आती है जिससे आगे चलकर लड़कियों के खिलाफ अपराध बढ़ते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनके जमाने में ऐसी कोई समस्या नहीं आती थी, लेकिन नई तकनीक ने उनके लिए समस्या पैदा कर दी है.
पंचायत में ये भी तय किया गया कि पंचायत की कई टीमें लड़कियों के फोन रखने पर नजर रखेंगी. वहीं इस मामले पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश संजय चौहान ने कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है और उन्होंने इस मामले में संबंधित विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी है.