केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेएनयू मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस मामले में राहुल आंतकी हाफिज सईद की भाषा बोल रहे हैं. अगर महात्मा गांधी जिंदा होते, तो जरूर शर्मिंदा होते. गिरिराज इलाहाबाद के एक प्रोग्राम में बोल रहे थे.
इलाहाबाद. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेएनयू मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस मामले में राहुल आंतकी हाफिज सईद की भाषा बोल रहे हैं. अगर महात्मा गांधी जिंदा होते, तो जरूर शर्मिंदा होते. गिरिराज इलाहाबाद के एक प्रोग्राम में बोल रहे थे.
नीतीश सरकार पर भी बरसे
कानून व्यवस्था को लेकर बिहार में कई जगहों पर हुए हंगामे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मौनी बाबा करार दिया है और उनसे सूबे की क़ानून व्यवस्था पर चुप्पी तोड़ने को कहा है.
उनका कहना है कि बिहार के हालात बदतर हो चुके हैं. आए दिन हत्याएं हो रही हैं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार कोई सख्त कदम उठाने के बजाय मौन धारण किए हुए हैं. नीतीश मौनी बाबा हो गए हैं और अपनी चुप्पी तोड़ने को राजी नहीं हैं. वक्त आ गया है कि वह अपनी चुप्पी तोड़े.