नई दिल्लीः जयपुर में भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। 80 लोग घायल हैं, जिनमें से 30 की हालत गंभीर है। इनमें से कई की हालत गंभीर है। राजस्थान की राजधानी में हुए इस भीषण हादसे में कई मृतकों के शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है। ऐसे शवों की पहचान के लिए सरकार ने डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है। मृतकों के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग में जलकर राख हुई बस का परमिट 16 महीने पहले ही खत्म हो चुका था।
इस बीच जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जांच कमेटी गठित कर दी है। इस जांच कमेटी में अलग-अलग विभागों के छह अधिकारियों को शामिल किया गया है। जितेंद्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को जांच कमेटी के लिए आदेश जारी किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि जयपुर के भांकरोटा में एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच हुई दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी गठित करने का आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया था।
आपको बता दें कि 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ था। धमाके के बाद आग की लपटें दूर-दूर तक फैल गईं, जिसने वहां से गुजर रहे करीब 40 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयानक आग में 14 लोगों की मौत हो गई और 80 लोग बुरी तरह झुलस गए। 10 लोगों का तो 90 प्रतिशत तक शरीर जल गया। ये सभी वेंटीलेटर पर हैं।
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली में बढ़ी ठंड, प्रदूषण से जीना हुआ मुहाल, नेपाल में लगे भूकंप के झटके
मध्य प्रदेश: दूध की डेयरी में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोग ज़िंदा…
कल्कि मंदिर संभल में शाही जामा मस्जिद से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित…
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं.…
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर…
गुजरात के भरूच से निर्भया रेप केस जैसा ही एक और मामला सामने आया है।…
आज का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन वृष, तुला और कुंभ राशि…
भले ही कोहली इस वक्त रनों के लिए तरस रहे हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में…