छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर: सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के सामने 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से एक पर एक लाख रुपये का इनाम था.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Deonandan Mandal

  • July 29, 2024 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

रायपुर: सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के सामने 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से एक पर एक लाख रुपये का इनाम था. इस बात की जानकारी पुलिस ने आज यानी 29 जुलाई को दी है.

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

वहीं इस संबंध में बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि माओवादी संगठन में पारिवारिक सुख से वंचित रहने और माओवादियों की जीवन शैली तथा विचारधारा से परेशान होकर नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने बताया कि वे माओवादियों की उसूर-पामेड़, भैरमगढ़ और गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे.

नागी पोड़ियाम पर एक लाख रुपये का इनाम

अधिकारी ने बताया कि नक्सली नागी पोड़ियाम (38) पर एक लाख रुपये का इनाम है, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि इसके साथ 137 नक्सलियों ने हिंसा छोड़ दी है, जबकि इस साल अब तक जिले में 306 को गिरफ्तार किया गया है.

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा

Advertisement