नई दिल्ली: शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आए चक्रवाती तूफान दाना ने भारी तबाही मचाई. चक्रवात दाना करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के पास धामरा तट से टकराया, जिसके बाद करीब 3 घंटे तक भूस्खलन होता रहा. वहीं, इस भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में काफी नुकसान हुआ है. ओडिशा के revenue and disaster प्रबंधन मंत्री ने रविवार को कहा कि चक्रवात दाना से कुल 35.95 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
रेवेन्यू और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि चक्रवात दाना और उसके बाद 14 जिलों में आई बाढ़ के कारण ओडिशा में कुल 35.95 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि 8,10,896 लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में केंद्रपाड़ा, बालासोर और भद्रक शामिल हैं.
ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चक्रवात के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘रविवार सुबह 10:30 बजे तक निकाले गए लोगों को 1,178 चक्रवात राहत केंद्रों में आश्रय दिया गया था. जहां उन्हें भोजन और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि चक्रवात दाना से 14 जिलों के 108 ब्लॉक के अंडर 1,671 ग्राम पंचायत के लोग प्रभावित हुए हैं. सुरेश पुजारी ने ये भी बताया कि बाढ़ के कारण लगभग 5,840 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. तेज हवाओं और बारिश के कारण कई सड़कें टूट गई, जिनकी मरम्मत का काम जारी है.
भीषण चक्रवाती तूफान दाना, जो गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से टकराया था, 25 अक्टूबर को सुबह लगभग 4 बजे हबलीखाती नेचर कैंप (भितरकनिका) और धामरा के पास उत्तरी ओडिशा तट से टकराया. जब यह तट पर पहुंचा तो भीषण चक्रवाती तूफान की गति 100-110 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई. वहीं, इसके बाद उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते हुए यह धीरे-धीरे कमजोर हो गया। पारादीप में डॉपलर मौसम रडार लगातार इस पर नजर रख रहा था.
Also read…
हिजाब पहनो वरना होगा रेप, जामिया में दिव्यांग हिंदू छात्रा पर इस्लाम कबूल करने का डाला दवाब
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर ने सभी को चौंका…
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धोखाधड़ी के मामले में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही…
टेक्नो ने भारतीय बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Pop 9 लॉन्च किया है।…