रोहतास. बिहार के रोहतास जिले में सिंचाई विभाग की ओर से दाखिल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सब डिविजनल मजिस्ट्रे ट की अदालत ने अतिक्रमण के मामले में भगवान हनुमान को समन जारी किया है.
सिंचाई विभाग की ओर से दाखिल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसडीएम की अदालत ने पांच फरवरी को भगवान हनुमान और दूसरे लोगों को समन भेजा है. इस याचिका में दावा किया गया था कि भगवान हनुमान, साईं बाबा और अन्यज सौ लोगों ने रोहतास जिले स्ि मेत देहरी ओन सोन कस्बेा में जमीन पर कब्जा किया है.
कोर्ट ने इस मामले की आगे की सुनवाई के लिए 16 फरवरी की तारीख तय की है. हालांकि, जैसे ही हनुमान जी को समन जारी की बात प्रकाश में आई, एसडीएम पंकज पटेल ने बुधवार को नया आदेश जारी किया. उन्होंाने पिछले आदेश को लिपिकीय भूल करार दिया.
पटेल ने कहा कि भगवान को कोई नोटिस जारी नहीं किया जा सकता और न ही उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए कहा जा सकता है. कोर्ट ने इस मामले में मंदिर के पुजारी से जवाब मांगा है. वहीं, कोर्ट के पुजारी ने 16 फरवरी को कोर्ट में पेश होकर कहा कि मंदिर 70 के दशक से है और सिंचाई विभाग की जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार के सीतामढ़ी में कोर्ट में याचिका दायर करके भगवान राम पर केस करने की डिमांड की गई थी. याचिका में कहा गया था कि भगवान राम ने बिना किसी गलती के सीता को जंगल भेजकर जुल्मच किया था. हालांकि, कोर्ट ने इस याचिका को रद्द कर दिया था.
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…