भोपाल. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 21 यात्रियों से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार अनूप ट्रेवल्स की यह बस छतरपुर से पन्ना जा रही थी.
भोपाल. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 21 यात्रियों से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार अनूप ट्रेवल्स की यह बस छतरपुर से पन्ना जा रही थी. रास्ते में बस पांडव फाल के पास भैरव घाट क्षेत्र में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी. इसके बाद बस में आग लगने के कारण कई यात्रियों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस और जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. मध्य प्रदेश सरकार ने संवेदना जताते हुए मृतकों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. मामूली घायलों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री ने हादसे की मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आदेश दे दिया है. परिवहन मंत्री ने भी ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर से चार दिन में रिपोर्ट मांगी है.
IANS