Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उपचुनाव: मुजफ्फरनगर सीट पर BJP, देवबंद पर कांग्रेस का कब्जा

उपचुनाव: मुजफ्फरनगर सीट पर BJP, देवबंद पर कांग्रेस का कब्जा

देश के आठ राज्यों की 12 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश विधानसभा की तीन सीटें मुजफ्फरनगर, देवबंद और फैजाबाद शामिल हैं. यहां पर दो सीटों को समाजवादी पार्टी ने गंवा दिया है. देवबंद की सीट जहां कांग्रेस पार्टी के खाते में गई है वहीं दंगा प्रभावित जिला मुजफ्फरनगर की सीट बीजेपी ने जीत ली है.

Advertisement
  • February 16, 2016 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लखनऊ. देश के आठ राज्यों की 12 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश विधानसभा की तीन सीटें मुजफ्फरनगर, देवबंद और फैजाबाद शामिल हैं. यहां पर दो सीटों को समाजवादी पार्टी ने गंवा दिया है. देवबंद की सीट जहां कांग्रेस पार्टी के खाते में गई है वहीं दंगा प्रभावित जिला मुजफ्फरनगर की सीट बीजेपी ने जीत ली है.

फैजाबाद की बीकापुर सीट पर सपा का उम्मीदवार जीत गया है और लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी का प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर बीजेपी का उम्मीदवार चौथे स्थान पर रहे हैं. जिन तीन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं ये तीनों सीटें पहले समाजवादी पार्टी के पास ही थीं.

मुजफ्फरनगर सीट सपा विधायक चितरंजन स्वरूप के निधन के कारण रिक्त हुई थी. इसके अलावा देवबंद सीट सपा के राजेन्द्र सिंह राणा तथा बीकापुर सीट सपा के ही विधायक मित्रसेन यादव के निधन की वजह से खाली हुई थी.

महाराष्ट्र उपचुनाव

महाराष्ट्र में शिवसेना पालघर विधानसभा सीट को बचाने में कामयाब रही है. इसके उम्मीदवार अमित घोडा ने कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र गावित को 18,948 वोटों से हराकर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. घोडा को 67,129 वोट मिले हैं जबकि गावित को 48,181 वोट मिले हैं. शिवसेना के तत्कालीन विधायक कृष्ण अर्जुन घोडा के निधन के कारण उपचुनाव जरूरी हो गए थे.

तेलंगाना उपचुनाव

जीत का सिलसिला कायम रखते हुए सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने कांग्रेस से मेडक जिले की नारायणखेड़ विधानसभा सीट छीन ली. टीआरएस उम्मीदवार भूपाल रेड्डी ने 53,625 मतों के अंतर से इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार पी संजीव रेड्डी को महज 39,451 मत मिले जबकि तेदेपा के एम विजयपाल रेड्डी केवल 14,787 वोट जुटा सके. इस सीट को अब तक कांग्रेस का गढ़ माना जाता था.

कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में बीजेपी दो और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

बिहार के हरलाखी में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार आगे हैं और पंजाब के खडूर साहिब से अकाली दल उम्मीदवार की जीत हुई है. मध्य प्रदेश के मैहर से बीजेपी उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने कांग्रेस से यह सीट छीनी है.

सत्तारूढ़ माकपा ने त्रिपुरा के गोमती जिले में बीरगंज उपचुनाव में जीत दर्ज की. पार्टी प्रत्याशी परिमल देबनाथ ने बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 10,597 मतों के अंतर से शिकस्त दी. पीठासीन अधिकारी देबप्रिया वर्धन ने बताया कि देबनाथ को 20,355 मत मिले जबकि बीजेपी के रंजीत दास को 9,758 मत हासिल हुए. कांग्रेस प्रत्याशी चंचल डे को केवल 1,231 मत मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई.

Tags

Advertisement