भुवनेश्वर. भारत की स्वदेशी मिसाइल ‘पृथ्वी-2’ का मंगलवार को ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से सफल परीक्षण किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सेना के स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) ने नियमित परीक्षण अभ्यास के तहत यह परीक्षण किया है.
रक्षा विशेषज्ञ के मुताबिक यह मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम तक हथियार ले जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल को दो तरल प्रणोदन इंजनों (गैस मुक्त तरल ईंधन) से संचालित किया जाता है. यह अपने लक्ष्य को पार करने की दिशा में तेजी से बढ़ते हुए आधुनिक दिशा निर्देशन प्रणाली का इस्तेमाल करती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मिसाइल की उड़ान का समय 483 सेकेंड है और यह ज्यादा-से-ज्यादा 43.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है.परीक्षण की पूरी तैयारी एसएफसी ने की तथा इसकी निगरानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा किया गया.
बता दें कि पृथ्वी मिसाइल को सशस्त्र सेना में साल 2003 में शामिल किया गया था. इस मिसाइल का अंतिम सफल परीक्षण बीते साल 26 नवंबर को ओडिशा के इसी परीक्षण केंद्र से किया गया था.