Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शामली में हिंसा के बाद तनाव, 2 हज़ार लोगों पर केस दर्ज

शामली में हिंसा के बाद तनाव, 2 हज़ार लोगों पर केस दर्ज

 उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में शुक्रवार पुलिस और मुस्लिम समाज के लोगो हुई झड़प के बाद अब क़स्बा कांधला में स्थिति सामान्य बनी हुई है. पुलिस ने कांधला थाने पर तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. जिलाधिकारी शामली के अनुसार वर्तमान में कांधला और शामली में  स्थिति सामान्य है और मामले को गंभीर लेते हुए पुलिस और प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास में लगा हुआ है.

Advertisement
  • May 4, 2015 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में शुक्रवार पुलिस और मुस्लिम समाज के लोगो हुई झड़प के बाद अब क़स्बा कांधला में स्थिति सामान्य बनी हुई है. पुलिस ने कांधला थाने पर तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. जिलाधिकारी शामली के अनुसार वर्तमान में कांधला और शामली में स्थिति सामान्य है और मामले को गंभीर लेते हुए पुलिस और प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास में लगा हुआ है.
 
शुक्रवार को दिल्ली से सहारनपुर जा रही ट्रेन में एक सांप्रदाय के लोगों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसके बाद शामली के कांधला में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इसके बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलो में अफवाह के चलते तनाव पैदा हो गया था.  पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के को नामजद करते हुए 2000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिलाधिकारी ने शनिवार को हुई हिंसा में पुलिस की फायरिंग की बात को सिरे से नकारते हुए बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सिर्फ आंसू गैस और रबड़ की गोलियों का प्रयोग किया गया था.
 
अब जनपद शामली के कांधला में स्थिति कंट्रोल में है. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन लगातार कसबे में फ्लैग मार्च कर रहा है और भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है. कई टुकड़ियां RAF की भी लगाई गई हैं.

IANS

Tags

Advertisement