नई दिल्ली. भारत विरोधी नारे लगाने वाले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के विद्यार्थियों के खिलाफ प्रदर्शन के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 200 से अधिक सदस्यों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने कहा, “हमने एबीवीपी के कई सदस्यों को हिरासत में लिया है, जो जेएनयू विवाद को लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें धारा 144 के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया.”
बता दें कि मंगलवार रात जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के सह संस्थापक मकबूल भट और संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी मनाने के लिए जेएनयू के कुछ छात्रों ने बैठक का आयोजन किया और देश विरोधी नारे लगाए.
इसी तरह की एक और बैठक का आयोजन बुधवार को दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में किया गया, जहां भारत विरोधी नारे लगे और तख्तियां लहराई गईं. एबीवीपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा है.