Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • टेरी ने आर.के.पचौरी को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेजा

टेरी ने आर.के.पचौरी को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेजा

पर्यावरण संस्था टेरी के कार्यकारी अध्यक्ष आर.के.पचौरी को संस्था ने लंबी छुट्टी पर भेज दिया. उन पर महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है. उन्हें छुट्टी पर भेजने का फैसला उन्हें संस्था के उपाध्यक्ष पद पर प्रोन्नत किए जाने के कुछ ही दिन बाद किया गया.

Advertisement
  • February 13, 2016 4:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पर्यावरण संस्था टेरी के कार्यकारी अध्यक्ष आर.के.पचौरी को संस्था ने लंबी छुट्टी पर भेज दिया. उन पर महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है. उन्हें छुट्टी पर भेजने का फैसला उन्हें संस्था के उपाध्यक्ष पद पर प्रोन्नत किए जाने के कुछ ही दिन बाद किया गया. 
 
टेरी ने बयान में कहा है, “1982 से संस्था के प्रमुख रहने वाले आर.के.पचौरी टेरी, टेरी गवर्निग काउंसिल और टेरी युनिवर्सिटी से छुट्टी पर रहेंगे. मामले के कोर्ट में विचाराधीन होने को देखते हुए यह फैसला गवर्निग काउंसिल द्वारा इसकी पुनर्समीक्षा तक बना रहेगा.”
 
बयान में कहा गया है कि पूर्व वित्त सचिव और प्रतिस्पर्धा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक चावला टेरी के नए अध्यक्ष होंगे. बयान में कहा गया है कि संस्था के नए महानिदेशक अजय माथुर को काउंसिल में शामिल किया गया है और उनके पास पूरे कार्यकारी अधिकार होंगे.

Tags

Advertisement