Delhi Corona Update: राजधानी में मिले 137 कोरोना मरीज, संक्रमण दर 1.17 प्रतिशत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में करोनो वायरस का उतार चढ़ाव लगातार बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को यहां पर 137 नए मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान 1.17 फीसदी संक्रमण दर दर्ज किया गया।

11,685 नमूनों की हुई जांच

दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है, यहां पर शनिवार को कोरोना वायरस से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। बता दें कि राजधानी में कुल 11,685 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें से 137 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब राज्य में नए आंकड़ों को जोड़कर संक्रमितों की कुल संख्या 20,01,569 हो गई है। जबकि मृतको संख्या 26,491 पर स्थिर बनी हुई है।

731 हैं कुल एक्टिव मरीज

बता दें कि एक दिन पहले यानि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 123 मामले आए थे और चार गंभीर मरीजो की मौत हुई थी। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 731 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से 523 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

देश में 47,945 एक्टिव केस

भारत में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। कई दिनों के उतार-चढ़ाव बाद अब महामारी के दैनिक मामलों में कमी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 11 सितंबर यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े पेश किए गए, जिनके मुताबिक भारत में पिछलें 24 घंटे के दौरान 5,076 ऐक्टिव मरीजों की पुष्टि हुई है और इस दौरान एक्टिव केसों की संख्या पहले से कम होकर 47,945 हो गई है। यह आंकड़ा कुल संक्रमितों का 0.11 प्रतिशत है।

COVID-19: देश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 5,076 मरीज

Tags

coronaCorona case in DelhiCorona Cases in DelhiCorona cases in indiaCorona in DelhiCoronavirus Cases in DelhiCoronavirus in Delhicovid cases delhiCovid Cases in Delhidelhi
विज्ञापन