नई दिल्ली. कोर्ट ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा था कि इस व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से डाटा रिकवर करना है. मोहसिन अब्राहम सईद नाम के इस आदमी को देश में आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
कहा जा रहा है कि पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रितेश सिंह से बंद कमरे की सुनवाई में कहा कि उसे सईद के फेसबुक और अन्य अकाउंट से डाटा रिकवर करना है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने कोर्ट से कहा कि आरोपी को जांच के सिलसिले में मुजफ्फरनगर, आगरा और लखनऊ लेकर जाना है.
कोर्ट ने पुलिस को सईद से 10 दिन और पूछताछ करने की इजाजत दे दी. उसे पहले दी गई पुलिस हिरासत खत्म होने से पहले कोर्ट में पेश किया गया था. मुंबई के मलाड के रहने वाले सईद (26) को दिल्ली की विशेष शाखा ने चार फरवरी को कश्मीरी गेट अंतर्राज्यीय बस अड्डे से पकड़ा था. आरोप है कि सईद हरिद्वार से 19 जनवरी को पकड़े गए आईएस के चार संदिग्धों के संपर्क में था.