जम्मू. सड़क का कुछ हिस्सा धंस जाने के कारण शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद करना पड़ा.
जम्मू. सड़क का कुछ हिस्सा धंस जाने के कारण शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद करना पड़ा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू से 135 किलोमीटर दूर रामबाण जिले के पीडा में शनिवार को राजमार्ग कुछ हिस्सा धंस गया. सड़क के क्षत्रिग्रस्त हिस्से की मरम्मत जारी है, हालांकि इस बीच यातायात रुका हुआ है. शनिवार को ही बाद में यातायात के फिर से शुरू होने की उम्मीद है.
श्रीनगर के लिए बेहद अहम इस राजमार्ग पर अभी परिवहन अधिकारियों ने केवल एक तरफ से यातायात जारी रखा है. पिछले दो महीनों में मागरकोटे, नसरी, पीडा और कई अन्य जगहों पर यह राजमार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त होता रहा है.
IANS