पटना. बिहार के मधुबनी जिले में एक हैंडपंप के पानी से नहाने के बाद पूरा परिवार गंजा हो गया. इसे देखकर आसपास के लोग डर गये हैं. बता दें कि प्रशासन ने हैंडपंप को सील कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक लदनियां के नाथपट्टी गांव में शनिवार दोपहर के समय घर के बाहर लगे हैंडपंप के पानी से एक ही परिवार के चार सदस्यों ने स्नान किया. शाम होते-होते परिवार के सभी सदस्य गंजे हो गए. परिवार के मुखिया मो हासिम, पत्नी जयमून खातून, बेटी अफसाना खातून व पूत्र मो हफीजुल शामिल हैं.
वहां पहुंच कर बीडीओ बिमल कुमार व पीएचसी के चिकित्सक डॉ. विजय साह ने लोगों से पूछताछ भी की. बाल गिरने के सही कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. पीड़ितों के मुताबिक उन्होंने शनिवार दोपहर के समय पानी से स्नान किया. इसके कुछ देर बाद उनके बाल आपस में चिपक गये और छूने के बाद हाथों में आ गये. शाम होते-होते बाल गायब हो गए.
घर की महिला सदस्यों को न तो घर में रहते बन रहा है, न बाहर निकलते. शनिवार को हुई इस घटना में प्रभावित लोगों को उपचार के लिए वहीं के स्थानीय अस्पताल में भेजा गया, जहां इन्हें स्वस्थ्य पाया गया. हैंडपंप के पानी को जांच के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद ही असली कारण का पता चल पाएगा.