बिहार: छात्र के पास आया ISI में भर्ती होने का फोन, जांच शुरू

बिहार के कैमूर जिले में एक इंटरमीडिएट छात्र मुकेश के पास पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI में शामिल होने के लिए आए एक फोन कॉल की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कैमूर की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने को बताया कि भभुआ थाना के अखलासपुर गांव निवासी मुकेश कुमार के मोबाइल पर शुक्रवार को दिन में एक कॉल आया परंतु व्यस्तता के कारण वह फोन रिसीव नहीं कर पाया.

Advertisement
बिहार: छात्र के पास आया ISI में भर्ती होने का फोन, जांच शुरू

Admin

  • January 31, 2016 2:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
भभुआ. बिहार के कैमूर जिले में एक इंटरमीडिएट छात्र मुकेश के पास पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI में शामिल होने के लिए आए एक फोन कॉल की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
 
कैमूर की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने को बताया कि भभुआ थाना के अखलासपुर गांव निवासी मुकेश कुमार के मोबाइल पर शुक्रवार को दिन में एक कॉल आया परंतु व्यस्तता के कारण वह फोन रिसीव नहीं कर पाया. जब कुछ देर के बाद मुकेश ने उसी नंबर पर खुद कॉल किया तो दूसरी ओर से कहा गया कि बात पाकिस्तान से हो रही है. उसे कहा गया कि ISI में शामिल होने पर बहुत पैसा मिलेगा.
 
कौर ने बताया कि मुकेश ने तत्काल फोन काट दिया और इसकी लिखित सूचना नगर थाना में दी है. 
 
कौर ने बताया, “प्रथम दृष्टया जिस नंबर से कॉल आया है, वह अंतर्राष्ट्रीय कॉल लग रहा है परंतु उसकी सत्यता की जांच की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.” मुकेश स्थानीय एक कॉलेज का छात्र है और एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन का काम करता है.

Tags

Advertisement