Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, तलाश अभियान जारी

कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, तलाश अभियान जारी

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "कुपवाड़ा जिले के दारदपोरा (लोलाब) क्षेत्र में शुक्रवार को 28 राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) की सैन्य टुकड़ियों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया.

Advertisement
  • January 30, 2016 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “कुपवाड़ा जिले के दारदपोरा (लोलाब) क्षेत्र में शुक्रवार को 28 राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) की सैन्य टुकड़ियों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया.” उन्होंने बताया, “इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया.” 
 
पुलिस ने बताया, “शुरुआती रिपोर्टो के मुताबिक, क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं. अभियान अभी भी जारी है.” अभियान के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकी के पास भारी में गोला बारुद और हथियार बरामद हुए हैं. 
 
बता दें कि पिछले साल नवंबर में कुपावाड़ा में एक आतंकियों से मुठभेड के दौरान 41 राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल संतोष शहीद हो गए थे.

Tags

Advertisement