Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बस खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बस खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में यह हादसा सुबह करीब 8.30 बजे हुआ. पुलिस ने बताया कि बस पर कंट्रोल खोने के कारण बस 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए.

Advertisement
jammu and kashmir, bus accident, Kishtwar bus accident, bus accidents in kashmir, बस हादसा, breaking news, latest news
  • September 14, 2018 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बस 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए. इनमें से काफी लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बस में 25 लोग सवार थे. हादसा सुबह करीब 8.30 बजे हुआ.

किश्तवाड़ के एसएसपी राजेंद्र गुप्ता ने एचटी को बताया कि गंभीर हालत वाले मरीजों को एयरलिफ्ट के जरिए जम्मू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिपल में इलाज के लिए भेजा गया है. यह बस ठकराई से किश्तवाड़ जा रही थी. पुलिस ने कहा कि मिनी बस से चालक का कंट्रोल हट गया, जिससे वह पलटते हुए चेनाब नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इस हादसे को देखा और सूचना दिए जाने के बाद सेना और पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.

गौरतलब है कि तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को एक बस के खाई में गिर जाने से 52 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे. बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे. कहा जा रहा है कि चालक स्पीड ब्रेकर से गुजरते वक्त वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे दुर्घटना हुई.

अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में 26 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना में चालक बी.श्रीनिवास भी मारा गया. घायलों को जगतियाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को करीमनगर व हैदराबाद के अस्पताल ले जाया गया है. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

अचानक धंसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को बनाने वाली कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक को योगी सरकार ने इनाम में दिए थे 58 करोड़

नरेंद्र मोदी सरकार को बाबा रामदेव की चेतावनी- महंगाई रोको वरना 2019 में कहीं के नहीं रहोगे

Tags

Advertisement