नई दिल्लीः मयूर विहार के एल्कोन पब्लिक स्कूल की छात्रा के आत्महत्या करने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में छेड़खानी से तंग आकर 12वीं में पढ़ने वाली एक और छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने दिल्ली के लड़कों द्वारा उसके साथ हो रही छेड़खानी को अपने इस कदम का जिम्मेदार ठहराया. पुलिस पड़ोस में रहने वाले आरोपी लड़के को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार, मामला अलीपुर थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर गांव का है. मृतका सीमा (बदला हुआ नाम) पड़ोस में रहने वाले लड़कों द्वारा छेड़खानी से परेशान थी. परिजनों के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले मयंक ने सीमा को पुलिस में भर्ती कराने की ट्रेनिंग के बहाने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. सीमा के विरोध के बाद उनकी मयंक के परिवार से बातचीत बंद हो गई. दबंग परिवार से ताल्लुक रखने वाला मयंक आए दिन सीमा को परेशान करने लगा. स्कूल आते-जाते समय या फिर सीमा के घर से बाहर निकलते ही वह उसके साथ छेड़खानी करता. जिसके बाद इलाके के कुछ और लड़के भी सीमा को परेशान करने लगे.
सीमा के पिता चाय बेचकर परिवार का गुजर-बसर करते हैं. मयंक की शिकायत करने के बावजूद वह नहीं सुधरा. हालांकि सीमा ने सुसाइड नोट में मयंक का नाम तो नहीं लिखा लेकिन उसने यह जिक्र किया है कि आस-पास के लड़कों ने उसका जीना मुहाल कर रखा है. सीमा ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘लड़के उसकी जिंदगी खराब कर रहे हैं. उसने कोई गलती नहीं की है. दिल्ली के लोग ही उसे जीने नहीं दे रहे हैं.’ सीमा ने उस समय घर पर खुद को फांसी लगाई जिस समय वह घर पर अकेली थी. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस मयंक की तलाश में जुटी है. पुलिस ने पीड़ित परिवार को जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है.
एल्कॉन स्कूल छात्रा स्यूसाइड मामला: स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन, पिता ने की CBI जांच की मांग
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…