Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तमिलनाडु: कुएं से बरामद हुए तीन मेडिकल छात्राओं के शव

तमिलनाडु: कुएं से बरामद हुए तीन मेडिकल छात्राओं के शव

तमिलनाडु के विल्‍लुपुरम जिले में तीन मेडिकल छात्राओं के शव उनके कॉलेज के पास ही एक कुएं में पड़े मिले है. पुलिस के मुताबिक इन छात्राओं ने आत्महत्या की है. तीनों ही लड़कियां एसवीएस मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेस में पढ़ाई कर रही थी. पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करने का दावा किया है जिसमें कथित रूप से कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement
  • January 24, 2016 5:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

चेन्‍नई. तमिलनाडु के विल्‍लुपुरम जिले में तीन मेडिकल छात्राओं के शव उनके कॉलेज के पास ही एक कुएं में पड़े मिले है. पुलिस के मुताबिक इन छात्राओं ने आत्महत्या की है.

तीनों ही लड़कियां एसवीएस मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेस में पढ़ाई कर रही थी. पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करने का दावा किया है जिसमें कथित रूप से कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाए गए हैं.

डीएसपी नरेंद्र नायर ने बताया कि सुसाइड नोट से मैनेजमेंट द्वारा उगाही का पता चलता है और यह भी पता चलता है कि छात्रों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि हमने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. हम जांच कर रहे हैं.

 

 

Tags

Advertisement