यूपी: राहुल बोले, किसानों की अनदेखी कर रहे हैं मोदी

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखण्ड में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उद्योगपतियों के लिए पीएम किसानों के कल्याण को अनदेखा नहीं कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि मोदी जी थोड़ा ध्यान भारत के किसानों और मजदूरों पर भी दीजिए, अकेले उद्योगपती ही देश को नहीं चला रहे हैं.

Advertisement
यूपी: राहुल बोले, किसानों की अनदेखी कर रहे हैं मोदी

Admin

  • January 23, 2016 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बुंदेलखण्ड. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखण्ड में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उद्योगपतियों के लिए पीएम किसानों के कल्याण को अनदेखा नहीं कर रहे हैं.

राहुल ने कहा कि मोदी जी थोड़ा ध्यान भारत के किसानों और मजदूरों पर भी दीजिए, अकेले उद्योगपती ही देश को नहीं चला रहे हैं.  महोबा से 7 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे गांधी ने कहा कि वह संसद में सरकार के किसानों के प्रति रुख़ की चर्चा करेंगे.

राहुल ने आगे कहा कि मेरा काम किसानों का दर्द समझने का है विपक्ष का नेता होने के नाते हम मोदी सरकार पर दबाव डालेंगे. उन्होंने कहा कि हमने पैकेज दिया था किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया.

इस दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष सुपा रेलवे स्टेशन पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं और लाडपुर गांव के किसानों से मुलाकात करेंगे. 2011 सेंसस के मुताबिक एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा की जनसंख्या वाले बुंदेलखंड क्षेत्र सूखे औऱ बेमौसम बरसात का शिकार बना हुआ है जिसकी वजह से यहां की सर्दियों की फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी है.

 

Tags

Advertisement