बागपत पंचायत का फरमान, गैंगरेप की सजा सिर्फ 5 जूते

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक पंचायत ने बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को गांववालों के सामने 5 जूते मारने की सज़ा दी और उन्हें छोड़ दिया. बच्ची की उम्र 15 साल बताई जा रही है. दरअसल लड़की घर से स्कूल जा रही थी. उसी वक़्त आरोपियों ने लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया था. फिलहाल तीनों ही आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement
बागपत पंचायत का फरमान, गैंगरेप की सजा सिर्फ 5 जूते

Admin

  • January 23, 2016 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत में एक पंचायत ने बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को गांववालों के सामने 5 जूते मारने की सज़ा दी और उन्हें छोड़ दिया. बच्ची की उम्र 15 साल बताई जा रही है.

दरअसल लड़की घर से स्कूल जा रही थी. उसी वक़्त आरोपियों ने लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया था. फिलहाल तीनों ही आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. गांववालों का आरोप है कि सरपंच और आरोपी एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और इसलिए इन तीनों को छोटी मोटी सज़ा देकर छोड़ दिया गया.

पहले भी लिया था ऐसा ही फैसला

ऐसा ही एक फैसला कुछ हफ्ते पहले उत्तरप्रदेश के ही टोडरमल गांव में लिया गया था जहां पंचायत ने गैंगरेप के दो आरोपियों को कुछ जूते मारकर और 5 लाख का जुर्माना देकर छोड़ दिया था.

इस हादसे से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाई गई है और इलाके के अतिरिक्त एसपी विद्यासागर मिश्रा का कहना है कि इस मामले में पंचायत के इस फैसले का संज्ञान भी ले लिया गया है और जांच शुरू हो गई है.

Tags

Advertisement