15 सालों से क्या किया जो 15 महीनों का हिसाब मांगते हो: मोदी

असम के कोकराझार में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यहां कि गोगोई सरकार ने पिछले 15 सालों से असम में कुछ नहीं किया और मुझसे 15 महीनों का हिसाब मांगते हैं.

Advertisement
15 सालों से क्या किया जो 15 महीनों का हिसाब मांगते हो: मोदी

Admin

  • January 19, 2016 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कोकराझार. असम के कोकराझार में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यहां कि गोगोई सरकार ने पिछले 15 सालों से असम में कुछ नहीं किया और मुझसे 15 महीनों का हिसाब मांगते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां असम के लोगों से खुद को जोड़ने आया हूं, देरी से आने के लिए माफी चाहता हूं. उन्होंने कहा कि यहां कि सरकार ने 15 साल पहले असम के लोगों से जो वादे किए गए, उनका अभी तक निपटारा नहीं हुआ. मोदी ने कहा कि इस सरकार की करनी और कथनी में बहुत फर्क हैं.

मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि वादे पूरे न करने पर नाराजगी पैदा होती है और उस नाराजगी का ही प्रतीक है रेली में आई ये भीड़ है. इस भीड़ से साफ नजर आता है कि यहां की जनता में कांग्रेस को लेकर कितनी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी ने सही कहा था कि एक रुपया गांवों तक पहुंचते पहुंचते 15 पैसै रह जाता है.

पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए सबसे जरूरी है इंफ्रास्ट्रक्चर, यही कारण है कि हमारी सरकार ‘पूर्व की ओर काम करो (ऐक्ट ईस्ट)’ नीति को लेकर काम कर रही है.

 

Tags

Advertisement