Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • किसानों से मिलने के लिए राहुल ने की जनरल बोगी में यात्रा

किसानों से मिलने के लिए राहुल ने की जनरल बोगी में यात्रा

नई दिल्ली. जमीन के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली से पंजाब के खन्ना और गोबिंदगढ़ ट्रेन से रवाना हुए. राहुल ने कहा, 'मैं किसानों की हालत देखने जा रहा हूं. मैंने सुना है कि उनकी हालात बहुत ख़राब है. इस देश को अनाज देने वाले किसानों की जमीन छीनी जा रही है. ये गलत है और हम इसके खिलाफ लड़ेंगे.'

Advertisement
  • April 28, 2015 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. जमीन के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली से पंजाब के खन्ना और गोबिंदगढ़ ट्रेन से रवाना हुए. राहुल ने कहा, ‘मैं किसानों की हालत देखने जा रहा हूं. मैंने सुना है कि उनकी हालात बहुत ख़राब है. इस देश को अनाज देने वाले किसानों की जमीन छीनी जा रही है. ये गलत है और हम इसके खिलाफ लड़ेंगे.’

गोविंदगढ़ को पंजाब का ‘अनाज की टोकरी’ के रुप में जाना जाता है. गोविंदगढ़ की अनाज मंडी पूरे प्रदेश के किसानों का गढ़ है जहां वो अपने अनाज बेचा करते हैं, लेकिन इस साल के ख़राब मौसम के कारण उन्हें अपने अनाज की सही कीमत नहीं मिल पा रही है. मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में राहुल गांधी इसी हफ्ते देशभर में पदयात्रा पर भी जा सकते हैं. 

Tags

Advertisement