पटना में ज्वैलर रविकांत की आज दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस ने दुर्गेश शर्मा गैंग के मेंबर मुनचुन को गिरफ्तार कर लिया है. मुनचुन ने पुलिस से कहा है कि 2 लाख की रंगदारी और 50 हजार के जेवर नहीं देने के कारण रविकांत की हत्या की गई है.
पटना. ज्वैलर रविकांत की आज दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस ने दुर्गेश शर्मा गैंग के मेंबर मुनचुन को गिरफ्तार कर लिया है. मुनचुन ने पुलिस से कहा है कि 2 लाख की रंगदारी और 50 हजार के जेवर नहीं देने के कारण रविकांत की हत्या की गई है.
पटना पुलिस ने दिन भर की जांच-पड़ताल के बाद देर शाम मुनचुन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे हत्या में शामिल लोगों के बारे में पता लगा रही है.
आज सुबह ही बदमाशों ने रविकांत को गोली मार दी थी जिन्हें अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. तीन महीने पहले रविकांत से रंगदारी की मांग की गई थी. धमकी दी थी कि रंगदारी दो नहीं तो दुकान खाली कर दो.