पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक इलाके में भड़की हिंसा के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बीजेपी नेताओं को आक्रामक रूख अपनाने का आदेश दिया है. इस मुद्दे पर संघ ने कल कोलकाता में बंगाल बीजेपी के नेताओं की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में बीजेपी की तरफ से संगठन महामंत्री रामलाल, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, शिवप्रकाश और डा. कृष्ण गोपाल मौजूद रहेंगे.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक इलाके में भड़की हिंसा के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बीजेपी नेताओं को आक्रामक रूख अपनाने का आदेश दिया है. इस मुद्दे पर संघ ने कल कोलकाता में बंगाल बीजेपी के नेताओं की बैठक बुलाई है.
सूत्रों के मुताबिक दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में बीजेपी की तरफ से संगठन महामंत्री रामलाल, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, शिवप्रकाश और डा. कृष्ण गोपाल मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप और संघ के कोर ग्रुप के नेता भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
बीजेपी नेताओं को लिया गया था हिरासत में
हिंसा मामले में बीजेपी की तरफ से जांच के लिए तैयार की गई 3 सदस्यों की टीम को हिरासत में ले लिया गया था. मालदा रेलवे स्टेशन पर इन तीनों को वहां पहुंचने के चंद मिनट बाद ही हिरासत में ले लिया गया था.
बता दें कि बीजेपी ने तीन सदस्यीय एक टीम गठित की है जिसे पश्चिम बंगाल में मालदा का दौरा करना था. यह टीम मालदा में एक दक्षिणपंथी नेता की कथित ईशनिंदात्मक टिप्पणी के बाद पिछले रविवार को भड़की हिंसा पर जांच करने के लिए जा रही थी.