Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अमीर भारतीयों की सूची में मुकेश अंबानी फिर शीर्ष पर बरकरार

अमीर भारतीयों की सूची में मुकेश अंबानी फिर शीर्ष पर बरकरार

वाशिंगटन. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और 19.6 अरब डॉलर के मालिक मुकेश अंबानी फिर विश्व के सबसे धनी भारतीय बन गए हैं. अंबानी ने दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मास्युटिक्लस के दिलीप सांघवी को पीछे छोड़ा है. सांघवी करीब सात सप्ताह तक शीर्ष पर रहे. हालांकि फोर्ब्स पत्रिका की इस बार की सूची में अंबानी […]

Advertisement
  • April 28, 2015 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

वाशिंगटन. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और 19.6 अरब डॉलर के मालिक मुकेश अंबानी फिर विश्व के सबसे धनी भारतीय बन गए हैं. अंबानी ने दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मास्युटिक्लस के दिलीप सांघवी को पीछे छोड़ा है. सांघवी करीब सात सप्ताह तक शीर्ष पर रहे. हालांकि फोर्ब्स पत्रिका की इस बार की सूची में अंबानी  39वें स्थान से 47वें स्थान पर फिसल गए हैं. 

वहीं, सांघवी 48वें पायदान पर फिसल गए. इससे पहले वह 44वें पायदान पर थे. फोर्ब्स के अनुसार शीर्ष-50 में स्थान पाने वाले केवल दो भारतीय अंबानी और सांघवी हैं. दो मार्च को जारी पिछली सूची में अंबानी लगातार आठवीं बार सबसे धनी भारतीय के रूप में उभरे थे. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स अब भी दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं जिनका नेट वर्थ 80.3 अरब डॉलर है. 

सूची में अन्य भारतीयों में अजीम प्रेमजी (60), लक्ष्मी मित्तल (85), शिव नाडर (94), कुमार मंगलम बिड़ला (169), उदय कोटक (200), सुनील मित्तल (204), साइरस पूनावाला (220) और गौतम अडानी (238) भी शामिल हैं.

IANS

Tags

Advertisement