Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एवरेस्ट से 200 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया

एवरेस्ट से 200 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया

नेपाल में आए भीषण भूकंप के कारण माउंट एवरेस्ट पर फंसे करीब 200 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. नेपाल के पर्यटन मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी, साथ ही बताया कि एवरेस्ट से अब तक 19 लोगों के शव मिले हैं. मंत्रालय के अनुसार, मौसम में सुधार होने के बाद पर्वतारोहियों को बचाने के लिए सोमवार को चार हेलीकॉप्टर भेजे गए.

Advertisement
  • April 28, 2015 6:54 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

काठमांडू. नेपाल में आए भीषण भूकंप के कारण माउंट एवरेस्ट पर फंसे करीब 200 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. नेपाल के पर्यटन मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी, साथ ही बताया कि एवरेस्ट से अब तक 19 लोगों के शव मिले हैं. मंत्रालय के अनुसार, मौसम में सुधार होने के बाद पर्वतारोहियों को बचाने के लिए सोमवार को चार हेलीकॉप्टर भेजे गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पर्यटन मंत्रालय के महानिदेशक प्रसाद गौतम ने कहा, “करीब-करीब सभी पर्वतारोही और गाइड कैंप-1 और 2 से सुरक्षित निकाल लिए गए हैं और सबकुछ ठीक है.” विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण हुए हिमस्खलन में पांच विदेशी नागरिकों सहित 19 पर्वतारोहियों की मौत की पुष्टि हुई है. नेपाल में पिछले शनिवार को आए भूकंप में अब तक 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पर्वतरोहण अधिकारियों का हालांकि कहना है कि हताहतों की वास्तविक संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है.

IANS

Tags

Advertisement