बहुजन समाज पार्टी की एक महिला नेत्री ने पार्टी सुप्रीमो मायावती का पैर छूता एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया जिसके वायरल होने के बाद नाराज मायावती ने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस महिला नेत्री का टिकट काट दिया है.
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की एक महिला नेता ने पार्टी सुप्रीमो मायावती का पैर छूता एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया जिसके वायरल होने के बाद नाराज मायावती ने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस महिला नेता का टिकट काट दिया है.
अलीगढ़ के अतरौली से बसपा नेत्री संगीता को पार्टी ने विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार घोषित किया था. इससे वो इतनी खुश हो गईं की मायावती का पैर छूती तस्वीर लेकर उसे फेसबुक पर छाप दिया. जब बात मायावती तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत संगीता पर कार्रवाई करते हुए उनका टिकट काट दिया.
संगीता ने कहा कि उन्हें सीट जीतने की पूरी उम्मीद थी लेकिन नहीं पता था कि एक फेसबुक पोस्ट के चलते टिकट कट जाएगा. संगीता ने कहा कि बहनजी अभी काफी नाराज हैं लेकिन जब वो शांत हो जाएंगी तो वो उनसे मिलकर माफी मांगेंगी.